उद्धव से नहीं मिले शाह, बोले - गठबंधन हो या न हो, भाजपा की जीत सुनिश्चित

उद्धव से नहीं मिले शाह, बोले - गठबंधन हो या न हो, भाजपा की जीत सुनिश्चित

Tejinder Singh
Update: 2019-09-22 14:04 GMT
उद्धव से नहीं मिले शाह, बोले - गठबंधन हो या न हो, भाजपा की जीत सुनिश्चित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रूख से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा सहयोगी दल शिवसेना से अपनी शर्तों पर युति करेगी। भाजपा सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के दबाव में नहीं आएगी। रविवार को उपनगर के गोरेगांव स्थित नेस्को सभागार में अनुच्छेद -370 हटाने पर विशेष सभा में शाह ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाले अलग-अलग बयान दे रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में ये नहीं (भाजपा-शिवसेना युति) हुआ तो जीत जाएंगे वो नहीं हुआ तो जीत जाएंगे। लेकिन मैं कहता हूं कि कुछ भी हो या न हो भाजपा की जीत सुनिश्चित है। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। प्रदेश में एनडीए की सरकार तीन-चौथाई बहुमत के साथ बनेगी। हालांकि शाह ने अपने संबोधन में शिवसेना का एक बार भी जिक्र नहीं किया। शाह ने कहा कि फडणवीस फिलहाल मुख्यमंत्री हैं और विधानसभा चुनाव के बाद फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ही महाराष्ट्र की जनता ने अपने मत से साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज ही घोषित करता हूं कि विधानसभा चुनाव में हमें अभूतपूर्व सफलता मिलेगी। इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने विधानसभा के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच 50-50 का फार्मूला घोषित किया था लेकिन अब भाजपा अब शिवसेना को आधी सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। 

उद्धव से नहीं मिले शाह 

सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना में सहमति नहीं बन पाने की स्थिति के बीच शाह के मुंबई पहुंचने पर कयास लगाए जा रहे थे कि वे मातोश्री में जाकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। लेकिन शाह बिना मुलाकात किए चले गए। हालांकि ठाकरे ने पार्टी के सांसदों के साथ चुनावी तैयारी पर एक बैठक की। इस बैठक के बाद शाह के मातोश्री में नहीं आने के सवाल पर शिवसेना नेता व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। युति के बारे में चर्चा उद्धव और भाजपा का नेतृत्व की तरफ से किया जा रहा है। इसलिए इस पर मेरा बोलना उचित नहीं होगा। वहीं शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि शाह के बयान पर पार्टी की अधिकृत भूमिका पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ही स्पष्ट करेंगे। 

Tags:    

Similar News