पुरवा नहर में मिली सिंधी कैम्प के दुकानदार की लाश

पुरवा नहर में मिली सिंधी कैम्प के दुकानदार की लाश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-08 13:39 GMT
पुरवा नहर में मिली सिंधी कैम्प के दुकानदार की लाश

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत नेमुआ मोड़ के पास नहर में दुकानदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। उपनिरीक्षक राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि रविवार शाम को तकरीबन साढ़े 3 बजे ग्रामीणों ने नहर में लाश उतराते देखकर डॉयल 100 पर सूचित किया था, तब गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद लाश बाहर निकलवाई गई। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर पहचान पत्र मिला, जिसके जरिए उसकी शिनाख्त मनोज नागदेव पुत्र स्वर्गीय परशुराम नागदेव 45 वर्ष निवासी कंवर नगर सिंधी कॉलोनी थाना कोलगवां के रूप में की गई। तुरंत ही परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और पहचान की पुष्टि कराते हुए लाश को मर्चुरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दी गई। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट-खरोंच नहीं दिख रही थी। ऐसे में बिसरा, फीमर बोन और घटना स्थल का पानी प्रिजर्व कराया गया है, जिसका परीक्षण फॉरेंसिक लैब में होगा।
घर से निकला था दवा लेने
रामपुर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनोज रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे दवा लेने के लिए घर से निकला था। लगभग साढ़े 10 बजे परिजन से फोन पर बात हुई तब डॉक्टर को दिखाने के बाद स्टेशन रोड पर संचालित जनरल स्टोर जाने के लिए कहा था। उसके मोबाइल पर दोपहर 1 बजे वाट्सएप मैसेज भी देखे जाने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं, मगर यह बात पता नहीं चली कि व्यापारी शहर से इतनी दूर रामपुर किस वजह से और कैसे पहुंच गया। वहीं पुलिस भी यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक नहर में कूदा या उसके साथ कोई हादसा हुआ है। लाश दूर से बहकर आई अथवा जहां से बरामद की गई वहीं युवक नहर में गिरा। तमाम सवालों के जवाब खोजने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News