बम विस्फोट में बाल-बाल बचे जवान, जवाबी कार्रवाई पड़ी नक्सलियों पर भारी

बम विस्फोट में बाल-बाल बचे जवान, जवाबी कार्रवाई पड़ी नक्सलियों पर भारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-25 17:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान लगातार मुंह की खाने से हलाश नक्सली जवानों को निशाना बना रहे हैं। इसी मकसद से नक्सलियों ने सोमवार को एटापल्ली तहसील के गट्टा (जां) पुलिस थाने से महज दो किलोमीटर दूर विस्फोट किया। हालांकि सप्ताह में दूसरी बार नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। इससे पहले नक्सलियों ने 18 सिंतबर को जांबिया नाले के पास विस्फोट किया था।

जवानों ने खास सतर्कता बरती

खतरे को भांपते हुए जवानों ने खास सतर्कता बरती। जिससे किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं हो सका। लेकिन तैश में आए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई नक्सलियों पर भारी पड़ी और वो जंगल की ओर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सली साहिस्त सहित विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली।

Similar News