जबलपुर से अब बीएसएनएल के इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर का भी रुतबा छिना 

जबलपुर से अब बीएसएनएल के इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर का भी रुतबा छिना 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-26 09:11 GMT
जबलपुर से अब बीएसएनएल के इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर का भी रुतबा छिना 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दीपावली उत्सव के अंतिम दिन देवउठनी एकादशी पर पूरे शहर के साथ जबलपुर के बीएसएनएल के इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर के कर्मचारी दीपों का त्योहार मना रहे थे, तब उन्हें पता नहीं था कि इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर को जबलपुर से छीनकर बेंगलुरु शिफ्ट करने के आदेश जारी हो गए हैं, रात की पूजा के समय जब उन्हें यह जानकारी मिली तो अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरे उतर गए। पता चला कि बीएसएनएल के जीएम री-स्ट्रक्चरिंग एएम गुप्ता ने इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस सर्किल के स्टाफ का स्ट्रक्चरिंग प्लान के अंतर्गत हैडक्वार्टर को जबलपुर से बेंगलुरु ले जाने के आदेश दिए हैं, साथ ही यह भी कहा है कि यह प्रक्रिया 1 दिसम्बर 2020 से लागू हो जाएगी। सर्किल में वर्तमान में 45 अधिकारी व कर्मचारियों का स्टाफ है। देखा जाए तो इस साल जबलपुर के लिए यह तीसरा झटका है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने टेलीकॉम फैक्ट्री से सीजीएम की हैसियत छीनकर उसे जीएम लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया। कोई कुछ सोच पाता इससे पहले ही टीटीसी से भी सीजीएम का दर्जा छीनकर जीएम लेवल तक नीचे लाकर अंडर रेट कर दिया।
 

Tags:    

Similar News