बुद्ध के उपदेश से जीवन में होता है परिवर्तन : भदंत नागदीपांकर

बुद्ध के उपदेश से जीवन में होता है परिवर्तन : भदंत नागदीपांकर

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-23 06:32 GMT
बुद्ध के उपदेश से जीवन में होता है परिवर्तन : भदंत नागदीपांकर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तथागत बुद्ध के उपदेश से जीवन आमूलचूल परिवर्तन हो सकता है।  बुद्ध के विचार मानव जीवन का कल्याण कर सकते हैं। यह विचार भदंत नागदीपांकर ने स्वयंदीप बुद्ध विहार, टाकली (सिम) हिंगना रोड में आयोजित वर्षावास समारोह में व्यक्त किए। भारतीय बौद्ध महासभा, नागपुर शहर व दक्षिण-पश्चिम (विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भदंत नागदीपांकर बोल रहे थे।

अध्यक्षता रमा वासनिक ने की। कार्यक्रम में मनोहरराव दुपारे, विठ्ठलराव डांगरे, शंकरराव ढेंगरे, अनिलकुमार मेश्राम, भीमराव फुसे प्रमुखता से उपस्थित थे।संचालन भारतीय बौद्ध महासभा,नागपुर शहर के महासचिव मिलिंद डांगे ने किया। इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष प्रल्हाद शेंडे, एस.आर. बागडे, ज्ञानेश्वर गजभिये ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आभार प्रदर्शन द-पश्चिम विभाग अध्यक्ष मनोहर उके ने किया। कार्यक्रम में भंते श्रद्धाशील, भंते नंदिता, भंते जतीला, आनंद सायरे, गोपीचंद आंभोरे, राजकुमार वंजारी, मृणालिनी दहीवडे, अल्का चौकीकर, मीनाक्षी बोरकर, रमेश ढवले, राजेश खरे, दिगांबर बनकर, हरिदास नागदिवे, अनिल खवसे, ए.आर. मेश्राम सहित बड़ी संख्या में उपासक-उपासिकाएं उपस्थित थे।

सीपीडब्ल्यूडी कालोनी में कालीपूजा  महोत्सव 27 को
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा कमेटी द्वारा मां श्री काली पूजा महोत्सव सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सिविल लाइन्स मंे 27 से 29 अक्टूबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 27 अक्टूबर को शाम 7 बजे मां काली की स्थापना एवं पूजन, एवं रात्रि 10.30 बजे भोग प्रसाद, महाप्रसाद िवतरण। 28 को सुबह 11  बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता तथा शाम 7.30 बजे से ऑर्केस्ट्रा, संगीत कार्यक्रम। 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार िवतरण और रात्रि 9 बजे मूर्ति िवजर्सन होगा। समिति के अध्यक्ष ए.सी. मिश्रा, सचिव तपन डे ने भक्तों से काली पूजा में उपस्थित रहने की अपील की  है। कार्यक्रम को सफल बनाने अभिजीत नाग, अपूर्व चक्रवर्ती, गौतम डे, ममता नंदी, साधना शोमकुंवर, शार्मिष्ठा नाग, अविनय सिंह, उत्तम डे एवं अन्य प्रयासरत है। यह जानकारी समिति के सह-सचिव संजीव नंदी ने दी है।
 

Tags:    

Similar News