जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले को मिले 622 काम

बुलढाणा जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले को मिले 622 काम

Tejinder Singh
Update: 2022-05-18 12:49 GMT
जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले को मिले 622 काम

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। जिले में महसूस हो रही जल किल्लत की समस्या समाप्त हो, हर व्यक्ति को शुध्द जल मिले इस उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए जलजीवन मिशन का कार्य जिले में अभी तक शुरू नहीं हुआ। किंतु इस मिशन के अंतर्गत जिले को कुल ६२२ काम मिले है। इसमें सबसे अधिक काम चिखली तहसील को मिले है।  केंद्र सरकार व्दारा पचास प्रतिशत व राज्य व्दारा पचास प्रतिशत निधि इस कार्य के लिए दिया जाता है। किंतु प्रत्यक्ष रूप में कामों को अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है। जलजीवन मिशन यह योजना हर घर जल पर आधारित है। ग्रामीण परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को शुध्द जल मिलना चाहिए। इस दृष्टी से शुरू की गई है। वर्ष २०२४ तक यह योजना पूरी करने का संकल्प है। यह योजना ग्रामीण परिसर के नागरिकों की जीवन में सुधार करने के दृष्टी से कार्यान्वित की जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति को ५५ लीटर पानी इस योजना व्दारा मिलेगा। किंतु इस योजना अंतर्गत पुरानी व समय अवधि समाप्त न हुआ हो ऐसी योजना व्दारा नल को जलापूर्ति व प्रत्येक घर नल की सुविधा करना है। इस योजना के लिए मूल्य भी निश्चित किए गए है। १५ मिमी पाइप मार्ग क्रॅास न करते हुए एक हजार रोड क्रॉस कर २ हजार ६६८ रुपये अदा करने पड़ेगे। यह योजना कार्यान्वित करने हेतू जिलास्तर पर समिति भी स्थापित की गई है। इसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी, सहअध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ अधिकारी, शिक्षाधिकारी, प्रकल्प संचालक एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प, अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता जलसपंदा, अधीक्षक कृषि अधिकारी, उप वनसंरक्षक, जिला सूचना अधिकारी, कार्यकारी अभियंता महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, वरिष्ठ भूजल सर्वेक्षण, विकास महकमा, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जल व स्वच्छता अधिकारी सदस्य है। कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग यह सदस्य सचिव पद पर नियुक्त है। पालकमंत्री स्तर पर भी एक समिति नियुक्त है। जिस समिति पर अध्यक्ष पालकमंत्री, जिले के मंत्री सदस्य, पालकमंत्री नियुक्त जिले के तीन विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी सदस्य व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य सचिव है।

तहसील स्तर पर योजनाएं इस प्रकार 
 बुलढाणा ४४, चिखली १२४,  देऊलगांव राजा ३४, जलगांव जामोद ९, खामगांव ५८, लोणार ६८, मलकापुर २१,  मेहकर ९५,  मोताला ४३, नांदूरा २४, संग्रामपुर ४, शेगांव ७, सिंदखेड राजा ९१ इस तरह तहसील स्तर पर जल मिशन कार्य मिले है।

 


 

Tags:    

Similar News