दिव्यांगों की शिकायतें हल करें, अन्यथा आंदोलन

बुलढाणा दिव्यांगों की शिकायतें हल करें, अन्यथा आंदोलन

Tejinder Singh
Update: 2021-12-08 12:15 GMT
दिव्यांगों की शिकायतें हल करें, अन्यथा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। कई दिनों से तहसील के दिव्यांग बंधुओं को ग्राम पंचायत से तहसील कार्यालय तक अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहां पर पैसों के लिए, कई जगह उनके हक से उन्हंे वंचित रखा जाता है। सरकारी दफ्तरों में बिना वजह के कागजपत्रों की मांग कर उन्हें परेशान किया जाता है। ऐसी कई शिकायतें तहसील के सैकड़ों दिव्यांग भाइयों ने दर्ज किए हैं। जिससे इन शिकायतों काे तुरंत हल करें अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भाजपा तहसीलाध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने जिलाधिकारी को साैंपे ज्ञापन में की है।भाजपा दिव्यांग आघाड़ी के पदाधिकारियों को साथ में लेकर एड. देशमुख जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से भेंट लेकर दिव्यांगों को हो रही तकलीफ एवं प्रशासकीय जगह हो रही दिक्कतों की जानकारी दी, साथ ही मंागों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर दिव्यांग आघाडी के रामेश्वर आल्हाट, गणेश बोडखे, धोंडिबा नरवाडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। दिव्यांगाें को शासकीय नियमानुसार ग्रा.पं., स्थानिक स्वराज्य संस्था के स्व उत्पन्न की ५ प्रतिशत निधि वितरण करें, घरकुल योजना में दिव्यांगों को प्राधान्य देकर सबसे पहले लाभ दें, ऐसी विविध मंागें ज्ञापन में दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News