छतरपुर: विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण के लिए लगेंगे शिविर

छतरपुर: विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण के लिए लगेंगे शिविर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-25 10:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड छतरपुर संभाग द्वारा वितरण केन्द्र बड़ालहरा, घुवारा और बक्स्वाहा के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल एवं विद्युत से संबंधित अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। बड़ामलहरा वितरण केन्द्र के अंतर्गत बाजना में 29 जुलाई, कर्री में 31 जुलाई, सेंधपा में 4 अगस्त, सड़वा में 6 अगस्त, धनगुवां में 7 अगस्त, दरगुवां में 13 अगस्त और फुटवारी में 14 अगस्त को शिविरों का आयोजन होगा। इसी तरह घुवारा वितरण केन्द्र के अंतर्गत भगवां में 29 जुलाई, बमनौरा में 4 अगस्त, दलीपुर में 7 अगस्त, पनवारी में 13 अगस्त और रामटौरिया में 14 अगस्त को शिविर लगेंगे, जबकि बक्स्वाहा वितरण केन्द्र अंतर्गत निमानी में 29 जुलाई, देवपुर में 30 जुलाई, बम्हौरी में 5 अगस्त, सुनवाहा में 13 अगस्त और मड़देवरा में 14 अगस्त को शिविर लगाया जाएगा। वितरण केन्द्र मुख्यालय स्तर पर घुवारा में 31 जुलाई, बक्स्वाहा में 2 अगस्त और बड़ामलहरा में 6 अगस्त को शिविर लगाया जाएगा। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से नियत तिथि और समय पर शिविर में उपस्थित होकर विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कराने की अपील की है।

Similar News