घर पर कारपेंटर का काम करने वाले ने चुराये थे 4 लाख10 हजार रूपये - आरोपी माल सहित गिरफ्तार

घर पर कारपेंटर का काम करने वाले ने चुराये थे 4 लाख10 हजार रूपये - आरोपी माल सहित गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 14:01 GMT
घर पर कारपेंटर का काम करने वाले ने चुराये थे 4 लाख10 हजार रूपये - आरोपी माल सहित गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां थाना गोरखपुर अंतर्गत रतन कालोनी निवासी चार्टेड एकाउंटेंट के घर से 4 लाख 10 हजार रुपये उड़ाने वाले कारपेंटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी एकाउंटेंट के घर पर फर्नीचर का काम करने आया था । पुलिस के अनुसार यहां  29 अक्टूबर को अनमोल ग्रोवर उम्र 30 वर्ष निवासी रतन कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह चार्टेड एकाउंटेंट है उसके घर मे मरम्मत, पेंटिंग व फर्नीचर का काम चल रहा है, लोगों का आना जाना है । दिनॉक 27-10-2020 को शाम 5 बजे मकान मरम्मत की पेमेंट के लिये 4 लाख 10 हजार रूपये एक काले रंग के चेन लगे बैग के अंदर रख दिया था उक्त बैग मे ही 2 सफेद शर्ट, 1 टीशर्ट, 1 घडी  भी रखी थी उक्त बैग को एक लकडी की अलमारी मे रखकर चाबी ड्राज मे रख दिया था । 28-10-2020 को शाम 7 बजे अलमारी खोला तो देखा कि अलमारी मे रखा रूपयो वाला बैग गायब था कोई अज्ञात चोर बैग जिसमे नगद 4 लाख 10 हजार रूपये रखे थे चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 दौरान विवेचना गठित टीम द्वारा अनमोल ग्रोवर के घर मे काम करने वाले कामगारों से पूछताछ की गई। दौरान पूछताछ के कारपेंटर प्रीतम शर्मा पर संदेह होनें पर आज सुबह मदनमहल स्टेशन से कारपेंटर प्रीतम शर्मा पिता रामकुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी स्नेह नगर लिंक रोड मदनमहल को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो प्रीतम शर्मा ने बताया कि अनमोल ग्रोवर द्वारा प्रतिदिन आलमारी में रखे बैग से रूपये निकालकर कामगारों का पेमेंट किया जाता था, बैग मे अधिक रूपये देखकर लालच आ जानें से मौके का फायदा उठाकर उसनें आलमारी से बैग सहित रुपए चुराकर अपनें घर में छिपा कर रख दिये हैं , प्रीतम शर्मा  की निशादेही पर  घर से  चुराया हुआ बैग जिसमे नगदी 4 लाख 10 हजार रुपए रखे हुये हैं जप्त करते हुये  प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News