वीरों समिति के सहायक प्रबंधक के खिलाफ अब जबलपुर की स्पेशल कोर्ट में चलेगा केस

छतरपुर वीरों समिति के सहायक प्रबंधक के खिलाफ अब जबलपुर की स्पेशल कोर्ट में चलेगा केस

Safal Upadhyay
Update: 2022-09-16 08:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। बड़ामलहरा क्षेत्र की वीरों समिति में गड़बड़ी कर बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने के आरोपी समिति प्रबंधक भानू प्रसाद अवस्थी के खिलाफ विशेष अदालत में भ्रष्टाचार का मुकदमा दायर होगा। सागर के लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि मामले में स्पीड ट्रायल के लिए केस को छतरपुर की जिला अदालत से जबलपुर की स्पेशल कोर्ट को ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी भानू प्रसाद अवस्थी के खिलाफ विशेष न्यायालय में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चलाए जाने के लिए राज्यपाल के सचिव श्रीनिवास शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।

आरोप है कि वीरो समिति के प्रबंधक ने अपने करीबों के खाते में रकम ट्रांसफर कर सहकारिता घोटाले से अकूत संपत्ति अर्जित की थी। इस सिलसिले में वर्ष 2018 में लोकायुक्त सागर की टीम ने समिति प्रबंधक के छतरपुर के पेप्टेक सिटी स्थिति आवास और बरेठी  एवं वीरों गांव में एक साथ छापामार कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था। सहायक प्रबंधक ने फर्जी बिलों के आधार पर 56 लाख का घोटाला किया था। आरोप है कि सहायक समिति प्रबंधक ने अपने रिश्तेदारों के खाते में किसानों की रकम ट्रांसफर कर लाखों का फर्जीवाड़ा किया था। लोकायुक्त सागर की टीम भानू प्रसाद उर्फ लल्लू अवस्थी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए पौने चार करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया था। जांच एजेंसी की पड़ताल में भानू के पास आलीशान मकान, लाखों का फर्नीचर, लग्जरी गाड़ियां समेत ट्रक और जेसीबी होने दस्तावेज मिले थे। इसके  साथ ही सहायक प्रबंधक के पास इंदौर में फ्लैट होने के साथ करीब चार करोड़ की बेनामी संपत्ति को लोकायुक्त की टीम ने उजागर किया था। मामले में चार्जशीट पेश कर दी गई है।

 

Tags:    

Similar News