सीबीआई ने घेरा विजय नगर थाना - मामला जमीन के हक का 

सीबीआई ने घेरा विजय नगर थाना - मामला जमीन के हक का 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-19 11:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना अचानक बाउंड्रीवॉल से घिरने का कारण जब लोगों ने पता किया तो जानकारी मिली है कि विजय नगर थाना सीबीआई की जमीन पर चल रहा था। अब सीबीआई ने अपनी जमीन में बाउंड्री बनाना शुरू कर दिया है। इसके कारण अब विजय नगर थाने को यहाँ से शिफ्ट करना पड़ेगा। इस समय थाना बाउंड्री से घिर गया है और जो लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे हैं उन्हें थाने के भीतर जाने का रास्ता ही नहीं मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर विजय नगर थाना मौजूद है उस जमीन पर सीबीआई के आवासों का निर्माण होना है। सीपीडब्ल्यू द्वारा आवासों का निर्माण करने के पहले जमीन को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। इस मामले में पहले भी कई बार पुलिस को थाना यहाँ से हटाने के लिए कह दिया गया था। थाने की जमीन पर ठेकेदार एवं पुलिस हाउसिंग बोर्ड के बीच विवाद के कारण अभी तक पूरा निर्माण नहीं हो पाया है। इसके कारण थाना शिफ्ट नहीं हो पाया था। अब जब सीबीआई के आवास बनाने का काम शुरू हो रहा है तो सीबीआई को घेराबंदी करनी पड़ी है।   स्कीम नम्बर 5 में वर्तमान थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर  विजय नगर थाने का नया भवन इस समय  बन रहा है। नये थाने की छपाई अभी बाकी है। इसके बाद का काम अभी बाकी होने के कारण थाने की शिफ्टिंग नहीं हो पाई है। 
अब स्थिति ऐसी बन गई  है कि तत्काल थाना शिफ्ट करना पड़ेगा। 
कार्रवाई प्रारंभ
थाना शिफ्टिंग की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। जल्द ही अधबने थाने में शिफ्टिंग की जायेगी।
-  यूएस सोनी, टी.आई        
 

Tags:    

Similar News