Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-27 06:40 GMT
टीम डिजिटल.   राजस्थान बोर्ड की 2017 की सीनियर सैकंडरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर घोषित कर दिया गया। 12वीं कला वर्ग के पांच लाख 86 हजार 379 विद्यार्थियों काे परिणाम का इंतजार खत्म हुआ। कुल परिणाम 89.05 प्रतिशत रहा। इस बार लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.04 प्रतिशत रहा। इसमें करीब 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। पिछले साल यह 84.24 प्रतिशत था। वहीं लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.35 रहा। पिछले साल यह 89.31 प्रतिशत था। इसमें दो प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने परिणाम जारी किया।

 

इस परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 86 हजार 312 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे  जिनमें 3 लाख 14 हजार 832 बालक और 2 लाख 71 हजार 480 बालिकायें हैं। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। RBSE ने 12वीं साइंस और कॉमर्स वर्ग के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष बीएल चौधरी के अनुसार विज्ञान वर्ग परिणाम कुल 89.21 प्रतिशत रहा जबकि कॉमर्स का परिणाम 90.88 प्रतिशत रहा है।

 

इसी प्रकार सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट अब 28 मई को घोषित किया जा रहा है। परिणाम दोपहर के पहले ही घोषित कर दिया जाएगा। 198795 कुल छात्रों ने बोर्ड एग्जाम दिया है जिनमें 1098891 कक्षा 12वीं से शामिल थे इसे cbse.nic.in पर देखा जा सकता है

 

परिणाम देखने के लिए पहले
1. www.rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करे
2.इसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे
3. फिर आपके सामने सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग लिखा आएगा उस पर क्लिक करे
4.आपको रोल नंबर डालने के लिए बोलेगा उसमे रोल नंबर डाले आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जायेगा

]]>

Similar News