ठेकेदार के आवास में सेल टैक्स टीम ने दी दबिश, 56 लाख की मिली टैक्स चोरी

ठेकेदार के आवास में सेल टैक्स टीम ने दी दबिश, 56 लाख की मिली टैक्स चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-12 08:44 GMT
ठेकेदार के आवास में सेल टैक्स टीम ने दी दबिश, 56 लाख की मिली टैक्स चोरी

डिजिटल डेस्क सीधी । जिले के ग्राम पंचायतों में मटेरियल की सप्लाई करने वाले एक फर्म संचालक एवं संविदाकार (ठेकेदार) के सिहावल विकासखंड के पमरिया में स्थित आवास में बुधवार को स्टेट जीएसटी एवं वाणिज्यकर वृत्त बैढऩ की 10 सदस्यीय संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। पहले दिन की जांच कार्रवाई के दौरान फर्म संचालक एवं संविदाकार विनोदधर द्विवेदी पर 56 लाख की कर चोरी पाई गई है। जिसमें से 15 लाख रुपए बकाया कर की राशि का बैंक चालान उसके द्वारा जमा किए गए हैं। वहीं शेष बकाया राशि के एवज में जमीन व वाहन के कागजात जब्त कर लिए गए हैं। जांच कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। 
जानकारी के अनुसार पमरिया गांव में संविदाकार  एवं फर्म संचालक विनोदधर द्विवेदी के आवास पर बुधवार की दोपहर संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। सेल टैक्स डिपार्टमेंट की माने तो संविदाकर एवं फर्म संचालक जो विगत चार वर्ष से लेकर अब तक जिले भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामग्री की सप्लाई करता था। फर्म संचालक द्वारा उसका भुगतान पंचायतों से लिया गया लेकिन फर्म के नाम पर लिए गए भुगतान राशि का अब तक जीएसटी फाइल नही किया गया है। 
 जो कुछ जीएसटी फाइल हुआ भी है उसमें भी कुछ त्रुटियां पाई गई हैं। जिसको लेकर सेल टैक्स डिपार्टमेंट सतना और सिंगरौली जिले की सयुक्त टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की। फर्म संचालक एवं संविदाकार के द्वारा पंचायतों से ली गई राशि से संबंधित दस्तावेक खंगाले जा रहे हैं। जांच टीम में सहायक आयुक्त राज्य कर अभिनव त्रिपाठी, राज्य कर अधिकारी करूणा माथुर, राज्यकर अधिकारी शांतिभूषण त्रिपाठी, वाणिज्यकर निरीक्षक अखिलेश्वर उपाध्याय, राजकुमार राय, बृजकिशोर सिंह, विजय द्विवेदी, कार्यालय सहायक अभिषेक सिंह, योगेंद्र ङ्क्षसह, कृष्णकुमार सिंह, ओमप्रकाश ङ्क्षसह, राकेश वर्मा एवं सतना एईडी से वाणिज्यकर निरीक्षक एसके गुप्ता आदि शामिल रहे।
56 लाख की मिली कर चोरी
पहले दिन की जांच कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जिसमें करीब 56 लाख रुपए की कर चोरी पाई गई है। इसके एवज में फर्म संचालक के द्वारा 15 लाख रुपए बैंक चालान के रूप में जमा किए गए हैं। शेष बकाया राशि के एवज में जमीन व वाहन के रिकार्ड जब्त किए गए हैं। बकाया कर राशि जमा करने के लिए नोटिस देकर समय दिया जाएगा। राशि जमा करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शांतिभूषण त्रिपाठी राज्यकर अधिकारी
 

Tags:    

Similar News