केन्द्र ने ईआईआर कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के 98 उद्यमियों को दी 3.60 करोड़ रुपए की फैलोशिप

स्टार्टअप केन्द्र ने ईआईआर कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के 98 उद्यमियों को दी 3.60 करोड़ रुपए की फैलोशिप

Tejinder Singh
Update: 2022-07-22 10:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आंत्रप्रेन्योर-इन-रेजिडेंस (ईआईआर) कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के 98 उद्यमियों को स्टार्टअप के लिए ईआईआर फैलोशिप के रुप में 3.60 करोड़ रुपये आवंटित किए है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय विकास और उपयोगी नवोन्मेष पहल के तहत ईआईआर कार्यक्रम शुरु किया गया है। इसका उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के ऐसे योग्य व्यक्तियों को प्रेरित करना और सहायता प्रदान करना है जो उद्यमी बनने की इच्छा रखते है।  शिवसेना के राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई द्वारा पूछे सवाल के जवाब में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि देशभर में ऐसे उद्यमियों की संख्या 650 है। इनमें ऐसे आकांक्षी उद्यमियों की सबसे ज्यादा संख्या 101 कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र में 98 है, जिन्हें ईआईआर फेलोशिप के रुप में 3.60 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि ईआईआर कार्यक्रम को पूरे भारत में चुनिंदा प्रौद्योगिकी कार्य उद्ववकों और प्रौद्योगिकी नवोन्मेषक केन्द्रों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है जो ओपन कॉल के माध्यम से ईआईआर साथियों का चयन करता है और एक वर्ष की अवधि के लिए 10,000 रुपये से 30,000 रुपये तक प्रति माह फैलोशिप प्रदान करता है।
 

Tags:    

Similar News