चक्रवात प्रभावित महाराष्ट्र को केन्द्र ने दी 60 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता

चक्रवात प्रभावित महाराष्ट्र को केन्द्र ने दी 60 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता

Tejinder Singh
Update: 2018-09-12 16:55 GMT
चक्रवात प्रभावित महाराष्ट्र को केन्द्र ने दी 60 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कीट हमले और चक्रवात से प्रभावित महाराष्ट्र को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 60.76 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता को मंजूरी दी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सूखा और चक्रवात से प्रभावित राज्यों को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता प्रदान करने के विषय पर एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, गृह सचिव राजीव गाबा सहित गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के आला अधिकारी उपस्थित थे। समिति ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से वर्ष 2017 के दौरान कीट हमले और चक्रवात से प्रभावित महाराष्ट्र को 60.76 करोड़ रुपये और उत्तरप्रदेश को 157.30 करोड़ रुपये की अतरिक्त सहायता को मंजूरी दे दी।

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की जमीन एमएमआरडीए को होगी हस्तांतरित

केन्द्र सरकार ने मेसर्स राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) की जमीन का मुंबई महानगरीय क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और ग्रेटर मुंबई महानगर पालिका (एमसीजीएम) को हस्तांतरण के साथ ही एमएमआरडीए और एससीजीएम को जमीन हस्तांतरण में प्राप्त योग्य हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टीडीआर) प्रमाणपत्र की बिक्री करने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

Similar News