छतरपुर: संतुष्टी पूर्वक समाधान करने में छतरपुर जिला सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल सीएम ने कलेक्टर को दी बधाई

छतरपुर: संतुष्टी पूर्वक समाधान करने में छतरपुर जिला सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल सीएम ने कलेक्टर को दी बधाई

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-08 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की गुरुवार को समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण संतुष्टी पूर्वक करने वाले प्रदेश के श्रेष्ठ 5 जिलों में छतरपुर जिले के शामिल होने पर कलेक्टर को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी श्रेष्ठ जिलों के कलेक्टरों से इसी प्रकार प्रशासनिक दक्षता से कार्य करने और सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टी पूर्वक निराकरण करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चियों के गुम होने के मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ये गंभीर और संवेदनशील मामला है प्रदेश सरकार इसकी रोकथाम के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि बच्चियों के गुम होने के मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के डीजीपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ जल्द से जल्द समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर देखें कि फसल बीमा की राशि तुरंत मिले इस कार्य की कलेक्टर सतत् समीक्षा भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार छात्रवृत्ति के वितरण के प्रति संवेदनशील है इसमें आने वाली दिक्कत को प्रभावी तरीके से दूर करे उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति वितरण की आधार आधारित कार्यवाही आगामी 6 महीनों में सभी संबंधित विभाग पूरी करें। मुख्यमंत्री ने गुड गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते कदम और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संदर्भ में गत 25 दिसंबर से शुभारंभ की गई सीएम सिटीजन केयर योजना की समीक्षा की। इस योजना में प्राप्त 4784 आवेदनों में से 2829 निवास प्रमाण पत्र तथा 1955 आय प्रमाण पत्र बनाएं गए। उल्लेखनीय है कि इस योजना में नागरिक मोबाईल से 181 नम्बर पर कॉल कर एक दिन में घर बैठे व्हाट्सएप या एसएमएस पर स्थानीय निवासी तथा आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैं।

Similar News