छतरपुर: चिन्हित 70 लाभांवितों का हुआ टीकाकरण "कोविड टीकाकरण" बुधवार एवं गुरूवार को होंगे टीकाकरण

छतरपुर: चिन्हित 70 लाभांवितों का हुआ टीकाकरण "कोविड टीकाकरण" बुधवार एवं गुरूवार को होंगे टीकाकरण

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-19 08:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर देशव्यापी अभियान के तहत कोविड संक्रमण से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत जिला चिकित्सालय छतरपुर में सोमवार को दूसरे दिन चिन्हित 70 स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों का टीकाकरण किया गया। बुधवार एवं गुरूवार को भी टीकाकरण होगा। सबसे पहले वैक्सीनेशन ऑफिसर क्रमांक एक के तौर पर सुरक्षाकर्मी विक्रांत, क्रमांक दो पर अमित गुप्ता, क्रमांक तीन पर एएनएम माया अहिरवार एवं ललिता अहिरवार ने टीकाकरण किया और कोविड संक्रमण से बचाव के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी। क्रमांक चार पर स्टाॅफ नर्स सुश्री मीरा राजवंशी तथा क्रमांक पांच पर एएनएम इंद्रा ने दायित्व निभाया। टीकाकरण के बाद एएनएम द्वारा लाभार्थियों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग के सभी निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई। टीकाकरण के उपरांत लाभार्थी 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रहे।

Similar News