छिन्दवाड़ा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों व योजनाओं में प्रगति की समीक्षा

छिन्दवाड़ा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों व योजनाओं में प्रगति की समीक्षा

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-15 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शासन की प्राथमिकता वाले विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों व योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई और अपेक्षित प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सुमन ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर पंचायत में उपलब्ध पात्र हितग्राहियों का डेटा अपने पास रखें। उनके आधार और समग्र आईडी के डेटा का मिलान कर सत्यापन कराने के उपरांत उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं जिससे कार्ड बनाने में किसी तरह की तकनीकी समस्या ना आए। मनरेगा योजना के अन्तर्गत उन्होंने श्रम बजट और समय पर मजदूरी भुगतान में प्रगति लाने और मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम, वन अधिकार पट्टे के लंबित मामले, गेहूं खरीदी की तैयारी, खनिज उत्खनन व परिवहन और माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में भी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए । इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड के साथ ही राजस्व, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आपूर्ति व माइनिंग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार व संबंधित विभागों के जिले के सभी विकासखंडों से खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

Similar News