हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान के तहत बच्चे घर पर ही कर रहे हैं पढ़ाई (सफलता की कहानी)

हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान के तहत बच्चे घर पर ही कर रहे हैं पढ़ाई (सफलता की कहानी)

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-21 08:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीहोर। कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक नियमितता बनाए रखने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रारंभ किए गए हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान के तहत जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी अपने घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षक द्वारा बच्चों के घर जाकर उन्हें पढ़ाया जा रहा है। जिले के अन्तर्गत संकुल केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला आलमपुरा में प्रातः 10 बजे थाली बजाकर हमारा घर-हमारा विद्यालय आरंभ किया गया। प्रतिदिन की भांति बच्चों द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिक्षक के मार्गदर्शन में घर पर ही अध्यापन कार्य प्रारंभ किया गया। बच्चों द्वारा अपने घर पर ही योग तथा अन्य खेलकूद की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Similar News