आंखों में झोंकी मिर्च और पलक झपकते ही 2 लाख पार

आंखों में झोंकी मिर्च और पलक झपकते ही 2 लाख पार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 05:06 GMT
आंखों में झोंकी मिर्च और पलक झपकते ही 2 लाख पार

डिजिटल डेस्क,नागपुर.वैशाली नगर में दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर करीब 8 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 2 लाख रूपए कैश ले भागे। मामला पांचपावली क्षेत्र के वैशाली नगर का है। वैशाली नगर के बंडु कुंभारे की सर्राफा की दुकान है। घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही दुकान है। मंगलवार दोपहर 1 बजे हमेशा की तरह बंडु दुकान के लिए निकले थे। घर के करीब 50 मीटर की दूरी पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान के पास अचानक दो नकाबपोश युवक सामने आ गए। बंडु कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद डंडों से पिटई कर दी। बदमाश बंडु की गाड़ी लेकर भाग गए। गाड़ी में दो लाख रुपए कैश, 181 ग्राम सोना और 6 किलो चांदी के आभूषण थे। इसकी कीमत 8 लाख 51 हजार रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलते ही संबंधित थाने के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

लुटेरों की खोज में 10 टीमें

आशंका जताई जा रही है कि घटना से पहले दोनों युवक उद्यान में क्रिकेट खेल रहे थे। वहां से निकलने के बाद ही लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों की खोज के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हो गई हैं। इसमें अपराध शाखा की तीन, पांचपावली थाने की तीन टीमें शामिल हैं। बाकी अन्य थानों की टीमें हैं। परिसर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

Similar News