चिटफंड कंपनी का सरगना गिरफ्तार, साथी अब भी फरार

चिटफंड कंपनी का सरगना गिरफ्तार, साथी अब भी फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-15 16:48 GMT
चिटफंड कंपनी का सरगना गिरफ्तार, साथी अब भी फरार


डिजिटल डेस्क सीधी। चिटफंड कंपनी के प्रमुख सरगना रफीक खान को कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में तो गिरफ्तार कर लिया है किन्तु सहयोगी अभी भी फरार हैं। आरोपी के सगे भाई सफीक खान ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गिरफ्तारी की मांग की है।
आवेदन में सफीक खान ने कहा कि रफीक खान पुत्र सुल्तान खान के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 465, 466, 467 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड में उसे जिला जेल पडऱा भेज दिया गया है। जबकि धोखाधड़ी के प्रकरण में अन्य आरोपी रहे विनोद यादव निवासी उपनी, अजीत गोस्वामी निवासी रोझौआ को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सभी आरोपी स्थानीय निवासी हैं और पुलिस द्वारा उन्हे कोतवाली बुलाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है। केवल उसके भाई रफीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। भाई रफीक के गिरफ्तारी के बाद शेष बचे आरोपियों द्वारा उन्हे फोन पर धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर उसके भाई ने उन लोगों का नाम बताया तो जान से मार डालेंगे। आरोपियों द्वारा दी जा रही धमकी के कारण उसका निकलना मुश्किल हो गया है। सफीक खान ने आवेदन देकर शेष बचे आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

Tags:    

Similar News