मेक इन इंडिया का केंद्र बनेगा चित्रकूट, डिफेंस कॉरीडोर से जुड़ेगा -  रामायण एक्सप्रेस के नाम से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन 

मेक इन इंडिया का केंद्र बनेगा चित्रकूट, डिफेंस कॉरीडोर से जुड़ेगा -  रामायण एक्सप्रेस के नाम से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-02 09:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सतना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के चित्रकूट स्थित भरतकूप के गोंडा गांव में 15 हजार करोड़ की लागत से प्रस्तावित बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे की आधार शिला रखी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की तपोस्थली , प्राकृतिक और आध्यात्मिक केंद्र होने के साथ-साथ अब मेक इन इंडिया का भी केंद्र बनेगी। उन्होंने कहा कि इसे डिफेंस कॉरीडोर से जोड़ा जाएगा। पीएम ने कहा कि बुन्देलखंड एक्सप्रेस -वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे की कार्ययोजना पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट रामायण सर्किट का हिस्सा है, रामायण एक्सप्रेस के नाम से विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी। इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे। 
  ऐसा होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 
15 हजार करोड़ की लागत से प्रस्तावित 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की शुरुआत जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर स्थित यूपी के चित्रकूट में स्थित भरतकूप के गोंडा गांव से होगी। उत्तर प्रदेश के  बांदा,महोबा,हमीरपुर,जालौन और औरैया से होते हुए  बुंदेलखंड एक्सप्रेस - वे इटावा में आगरा एक्सप्रेस-वे जुड़ जाएगा। पहले चरण में इस पर फोरलेन होंगे। कालांतार में इसे सिक्स-लेन करने की योजना है। इस  एक्सप्रेस - वे में 4 रेलवे ओवर ब्रिज,14 दीर्घ सेतु,6 टोल प्लाजा, 7 रैम्प प्लाजा, 268 लघु सेतु,18 फ्लाई ओवर और 214 अंडर पास होंगे।
 

Tags:    

Similar News