लाडलियों की रक्षा करेगा 'शिवराज', विधेयक लाकर दुष्कर्मियों को देंगे फांसी 

लाडलियों की रक्षा करेगा 'शिवराज', विधेयक लाकर दुष्कर्मियों को देंगे फांसी 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-16 17:08 GMT
लाडलियों की रक्षा करेगा 'शिवराज', विधेयक लाकर दुष्कर्मियों को देंगे फांसी 

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/ चौरई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की लाडलियों की रक्षा शिवराज करेगा। प्रदेश में ऐसा कानून लेकरआएंगे, जिससे रेप के आरोपी को फांसी की सजा दी जाएगी। शीतकालीन सत्र में विधेयक पास कराकर इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। जिसमें मासूमों के साथ रेप और अन्य अपराध करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जाएगी।

चौरई के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले साल प्रदेश सरकार भू-अधिकार के तहत हर गरीब परिवारों को प्लाट उपलब्ध कराएगी। जो जिस जगह पर रह रहा है। उस घर का उसे पट्टा दिया जाएगा। 2022 तक प्रदेश में हर गरीब के पास अपना मकान होगा। वहीं 2018 के जून तक दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत हर मंजरे, टोले और घरों में बिजली पहुंचाने का संकल्प मैंने लिया है। 416 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने आए सीएम चौहान ने कहा कि जमुनिया माइक्रोइरीग्रेशन सिस्टम से क्षेत्र के किसानों में खुशहाली आएगी। पानी से किसान भरपूर फसल उत्पादन कर सकेंगे। पेंच डायवर्सन प्रोजेक्ट से क्षेत्र के लोगों की तकदीर बदल जाएगी। 

ये भी बोले सीएम... 

  1. प्रदेश में अविवादित नामांतरण बंटवारे के प्रकरण शेष नहीं रहेंगे। शेष रहने पर अधिकारी पर एक लाख तक का जुर्माना प्रदेश सरकार करेगी। 
  2. रत उत्खनन में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करते हुए इसका सरलीकरण किया जाएगा। पंचायत के सरपंचों को सरकार पावरफुल बनाएगी। 
  3. भावांतर योजना से हर किसान को लाभ होगा। बिक्री दर की राशि के आधार पर अंतर की राशि मॉडल रेट के मुताबिक किसानों को देंगे। 
  4. प्रदेश में बेटियों को बढ़ावा देने के लिए नगरीय निकाय और शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 

सीएम ने दी 10 सौगात

  1.  134 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत के जमुनिया माइक्रो इरीग्रेशन सिस्टम का किया लोकार्पण। 
  2.  124 करोड़ 95 लाख रूपए लागत के चौरई से पांजरा-चांद एव चांद-बिछुआ-खमारपानी तक 76.52 कि.मी. मार्ग। 
  3.   74 करोड़ 89 लाख रूपए लागत की दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत की।  
  4.   33 करोड़ 78 लाख रूपए लागत की एकीकृत विद्युत विकास योजना का भूमिपूजन। 
  5.   20 करोड़ 9 लाख रूपए लागत की सीताझिर जलाशय परियोजना का लोकार्पण किया। 
  6.  28 करोड़ 11 लाख रूपए लागत की अंबाखापा जलाशय परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 
  7.  चौरई में शासकीय महाविद्यालय जुलाई से शुरू होगा।
  8.  नगर के कन्या शाला को जरूरत के मुताबिक कमरे और फर्नीचर दिया जाएगा।
  9.  बिछुआ महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं के अलावा शासकीय आईटीआई भी खोला जाएगा।
  10.  हर्रई नगर परिषद अध्यक्ष की मांग पर विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ दिए हैं। 

Similar News