कलेक्टर के तीखे तेवर, बोले- काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर के तीखे तेवर, बोले- काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-18 09:34 GMT
कलेक्टर के तीखे तेवर, बोले- काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सख्त लहजे में कहा है कि वो काम में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। शासन की तन्खा ले रहे हो तो काम करना पड़ेगा। अगर काम नहीं किया तो कार्रवाई होगी। दरअसल कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग,मत्स्य विभाग और पशुपालन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में काम में लापरवाही को लेकर कृषि विभाग के अमले को कलेक्टर ने जमकर फटकारा।

इसके साथ ही आधी अधूरी जानकारी के साथ बैठक में आने पर उप संचालक कृषि समेत समस्त ASDO को एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। अमानक खाद्य, बीजों का लाइसेंस निलंबित नहीं करने पर भी कलेक्टर उप संचालक कृषि पर जमकर बिफरे। वहीं बैठक में लोकसेवक एप के डिफॉल्टर्स पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी नहीं है। इस ढुलमुल रवैये पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए 30 दिन का वेतन काटने के आशय का शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीडी एग्री को लोकसेवक एप में डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई कर बाकी सभी का वेतन आहरित करने के लिए निर्देश दिए। संयुक्त समीक्षा बैठक में मेंड़ पर अरहर लगाने के कार्य में ढि़लाई बरतने वाले ASD0 और REO पर एक्शन टेकन रिपोर्ट सोमवार को टीएल बैठक में प्रस्तुत करने के आदेश कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को दिए। 
 

Similar News