वुमन हेल्पलाइन पर मिल रही अधिकतर घरेलू हिंसा की शिकायत, अब रात में पुलिस छोड़ेगी घर

वुमन हेल्पलाइन पर मिल रही अधिकतर घरेलू हिंसा की शिकायत, अब रात में पुलिस छोड़ेगी घर

Tejinder Singh
Update: 2019-12-04 10:43 GMT
वुमन हेल्पलाइन पर मिल रही अधिकतर घरेलू हिंसा की शिकायत, अब रात में पुलिस छोड़ेगी घर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हैदराबाद में हुए रेप के बाद हत्याकांड देशभर में महिलाओं की सुरक्षा का मामला गर्मा दिया है। महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए तरह-तरह के एप और वुमन हेल्पलाइन की घोषणा हो रही है। पूरे देश में काम कर रही वूमन हेल्प लाइन 1091 नंबर नागपुर में भरोसा सेल के तहत है। इस हेल्प लाइन पर शहर की महिलाएं फोन कर स्वयं को कहां बता रही हैं असुरक्षित….   

सोनाली सिंह नागपुर

किसी परेशानी में घिरी महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1091 पर नागपुर में आने वाली मदद की पुकार में अधिकतर घरेलु हिंसा के मामले होते हैं। नागपुर में यह हेल्पलाइन नंबर भरोसा सेल के तहत काम करता है। सेल की प्रमुख पीआई शुभदा शंके के अनुसार शहर में ईव टिजिंग, स्टॉक करने, अजनबियों के परेशान करने पर मदद की गुहार अब तक नहीं मिले हैं लेकिन हर दिन औसतन पांच कॉल आते हैं जिनमें घर के अंदर हिंसा के कारण मदद की पुकार लगाई जाती है। अधिकतर मामलों में पति व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत होती है।

Tags:    

Similar News