पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को लेकर गडकरी के घर के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, मुखौटा पहनकर जताया विरोध

पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को लेकर गडकरी के घर के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, मुखौटा पहनकर जताया विरोध

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-08 14:46 GMT
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को लेकर गडकरी के घर के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, मुखौटा पहनकर जताया विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का विरोध किया। बुधवार दोपहर 2 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के वर्धा मार्ग स्थित आवास के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गडकरी का मुखौटा पहनकर कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संकट में हर वर्ग परेशान है। बेरोजगारी बढ़ रही है। चीन को लेकर तनाव की स्थिति है। ऐसे में पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी होने के बाद भी पेट्रोलियम पदार्थों में कई गुणा टैक्स लगाया जा रहा है। प्रदर्शन का नेतृत्व मनपा के नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, कांग्रेस सेवादल के नेता कृष्णकुमार पांडे, कांग्रेस के सचिव नितीन कुंभलकर, प्रदेश प्रवक्ता संजय दुबे, राजा करवाडे, नगरसेवक प्रफुल गुडधे, कुणाल राऊत ने किया।

प्रदर्शन में नगरसेवक दिनेश यादव, परसराम मानवटकर, नेहा  निकोसे, आयशा उइके, कमलेश चौधरी, जुल्फिकार अहमद भुट्टो, अजीतसिंह, कमलेश समर्थ, नरेंद्र जिचकार, वैष्णवी भारद्वाज,प्रज्ञा बड़वाईक, आशीष मंडपे, प्रवीण आगरे, ठाकुर जग्यासी, सुरेश जग्यासी, फिलिप जयसवाल, दीपक खोबरागड़े, सुरेश पाटिल, किरण यादव, विजयलक्ष्मी हजारे, बेबी गौरीकर, वासुदेवराव ढोक, राजेश लाडे, नाना झोड़े, हाजी मोहम्मद कलाम, देवेंद्र गायधने, चंद्रकांत गोहने, मुन्ना पटेल, डॉ. जयंत जांभुलकर, डॉ. प्रकाश ढगे, धीरज पांडे, नीलेश खोरगड़े, इरशाद शेख, अनुराग भोयर, परमेश्वर राऊत, सतीश पाली, रवींद्रसिंह राणा सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

पालकमंत्री राऊत समर्थकों का प्रदर्शन

गडकरी के आवास के सामने कांग्रेस के प्रदर्शन में सबसे अधिक पालकमंत्री नितीन राऊत के समर्थक कार्यकर्ता थे। एक दिन पहले ही बिजली बिल को लेकर शहर भाजपा की ओर से महिला कार्यकर्ताओं ने पालकमंत्री के घर के सामने प्रदर्शन किया था। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं के मुखौटे पहनकर सांकेतिक भीख भी मांगी। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वाहनों की समस्या को व्यक्त करते हुए वाहन खींचे। महिला कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां दिखाकर केंद्र सरकार का निषेध किया। 

Tags:    

Similar News