टीकमगढ़: लाकडाउन के दौरान जिले में 3816 प्रधानमंत्री आवासों का हुआ निर्माण,संक्रमण से बचाव के साथ परिवार के लोगों ने काम कर बनाये अपने आवास

टीकमगढ़: लाकडाउन के दौरान जिले में 3816 प्रधानमंत्री आवासों का हुआ निर्माण,संक्रमण से बचाव के साथ परिवार के लोगों ने काम कर बनाये अपने आवास

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-12 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जीवन में हर व्यक्ति की एक आशियाने की चाहत होती है। अपनी इस चाहत को आर्थिक अभाव के कारण कई बार व्यक्ति जीवन भर मेहनत करने के बाद भी पूरा नही कर पाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसे ही गरीबो को स्वयं का आवास उपलब्ध कराने के लिए वरदान साबित हो रही है। कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च को पूरे देश में लाक डाउन की शुरूआत हुई, जो कुछ शर्तो के साथ 31 मई को समाप्त हुआ। लाक डाउन के दौरान लोगों के रोजगार, धंधे, मजदूरी आदि बंद हो गई। इस दौरान टीकमगढ़ जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों ने जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था, वे समय का उपयोग करते हुए तथा शासन द्वारा जारी कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए अपने सपनों का आवास पूरा करनें में जुट गये तथा उसे समय सीमा में पूरा भी कर लिया। इस प्रकार जिले में लाक डाउन के दौरान 15 जून तक 3816 आवासों का निर्माण सफलता पूर्वक पूरा किया गया।

Similar News