छतरपुर: वृत्त और संभागीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित

छतरपुर: वृत्त और संभागीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-22 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड छतरपुर वृत्त कार्यालय द्वारा वृत्त और संभागीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। किसान रबी सीजन 2020-21 में बिजली प्रदाय सुचारू रूप से रखने के लिए खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के संबंध में नियंत्रण कक्ष के नम्बर पर शिकायत कर सकेंगे। वृत्त और संभागीय कार्यालय छतरपुर का नियंत्रण कक्ष पावर हाउस छतरपुर में बनाया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07682-247187 है, जबकि वृत्त कार्यालय के लिए नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री एस.बी. गुप्ता (9425613992) और संभागीय कार्यालय के लिए नियंत्रण कक्ष का प्रभारी कनिष्ठ यंत्री अंकित सिजारिया (9171598468) को बनाया गया है। इसी तरह संभागीय कार्यालय खजुराहो का नियंत्रण कक्ष 33/11 के.व्ही. पावर हाउस खजुराहो में बनाया गया है। इसका मोबाइल नम्बर 9425614634 है। खजुराहो संभागीय कार्यालय के नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री के.एस. घोषी (9425613827) को बनाया गया है।

Similar News