टीवी शो की नकल करते हुए बच्ची ने लगाई फांसी, अपने साथियों को डराने का था इरादा

टीवी शो की नकल करते हुए बच्ची ने लगाई फांसी, अपने साथियों को डराने का था इरादा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-25 09:05 GMT
टीवी शो की नकल करते हुए बच्ची ने लगाई फांसी, अपने साथियों को डराने का था इरादा

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। टीवी पर हॉरर शो देखकर यहां एक बच्ची ने खेल ही खेल में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस बच्ची ने ठीक वैसा ही किया जैसा कि टीवी पर चल रहा था । दुखद बात यह है कि टीवी के सामने सिर्फ बच्चे ही बैठे थे जबकि अभिभावक गण घर के कामकाज में व्यस्त थे । इस संबंध में बताया गया है कि टीवी में लाइव चल रहे हॉरर सीरियल की नकल कर बच्चों को डराने के लिए मासूम बच्ची ने गले में डाला फंदा और स्टूल को मार दी लात, परिणाम मौत । छतरपुर जिले के पनौठा गांव के भागीरथ अहिरवार की 12 वर्षीय बेटी अंजली सोमवार सुबह अपने मुहल्ले और परिवार के बच्चों के साथ टीवी पर हॉरर सीरियल देख रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई।

लाइव देखकर की नकल 

सीरियल में जिस तरह फांसी के फंदे पर झूलने वाला सीन दिखाया जा रहा था, वैसे ही बच्ची ने भी साथ टीवी देख रहे परिवार के बच्चों को डराने के लिए रस्सी का फंदा बनाया और उसमें अपना सिर डाल दिया। कुछ ही पलों बाद सीरियल के किरदार ने स्टूल में पैर मारकर गिराया तो बच्ची ने भी ऐसा ही किया। सीरियल में चल रहा सीन तो कुछ ही पलों में बदल गया, लेकिन बच्ची की जान चली गई। बच्ची के फंदे पर झूलते ही वहां मौजूद बच्चों की चीख सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची के गर्दन की हड्डी टूट जाने के कारण उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। यहां पहुंची बच्ची का चैकअप करने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने मृतिका का पंचनामा तैयार कर पीएम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि टीवी सीरियल एवं वाडियो गेम के कारण कई बच्चे अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। इसे रोकने माता पिता का जागरूक होना  बहुत जरूरी है ।
 

Tags:    

Similar News