कोरोना : नागपुर में 85 की मौत, बीड़ में रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए लगी कतारें, माजलगांव में 6 का अंतिम संस्कार

कोरोना : नागपुर में 85 की मौत, बीड़ में रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए लगी कतारें, माजलगांव में 6 का अंतिम संस्कार

Tejinder Singh
Update: 2021-04-18 14:31 GMT
कोरोना : नागपुर में 85 की मौत, बीड़ में रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए लगी कतारें, माजलगांव में 6 का अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नए मरीजों की संख्या 7107 है। स्वस्थ होकर 3987 मरीज अपने घरों को लौटे हैं। 24 घंटे में 85 मरीजों की मौत हो गई। 69243 मरीजों का इलाज जारी है।

सात जिलों में 126 की मौत, 6375 संक्रमित

विदर्भ में कोरोना से संक्रमितों और मृतकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। विदर्भ के  सात जिलों में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 6375 नए मरीज पाए गए तथा 126 मरीजों की मौत हुई। मृतकों में अमरावती जिले के 14, गड़चिरोली के 13, भंडारा के 26, गोंदिया के 13, वर्धा के 18, चंद्रपुर के 25 और यवतमाल के 17 मरीज शामिल हैं। जबकि नए मरीजों में अमरावती के 596, गड़चिरोली के 524, भंडारा के 1224, गोंदिया के 759, वर्धा के 613, चंद्रपुर के 1584 और यवतमाल के 1075 मरीज शामिल हैं। 
 

Tags:    

Similar News