एक दिन पहले नोएडा सेे लौटे परिवार में पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव

 एक दिन पहले नोएडा सेे लौटे परिवार में पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-01 12:45 GMT
 एक दिन पहले नोएडा सेे लौटे परिवार में पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क छतरपुर । सटई में मंगलवार को पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये दंपत्ति अपने परिवार के साथ नोएडा में रहकर काम करते थे। इनका परिवार सोमवार को नोएडा से लौटा था। इस परिवार के लौटने पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैम्पल लिए गए थे। मंगलवार को पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं एक बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दो अन्य बच्चों की रिपोर्ट का इंतजार है। मंगलवार की दोपहर प्रशासन ने यहां पहुंचकर सटई के वार्ड-2 को कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर दिया। इसके साथ ही दस लोगों के सेम्पल लिए गए हैं।
जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए। उक्त दोनों मामले सटई नगर से सामने आए हैं। यहां के वार्ड-2 में रहने वाला एक परिवार एक दिन पहले ही नोएडा से वापस लौटा था। परिवार में चार बच्चों सहित पति-पत्नी शामिल हैं। बीते रोज सटई पहुंचे पति-पत्नी  ने जब अपनी जांच कराई तो उन्हें कोरोना संक्रमण पाया गया। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय  पत्नी और 40 वर्षीय पति नोएडा में रहकर मजदूरी करते थे। ये लोग अपने तीन बच्चों के साथ बीते रोज ही वापस लौटे थे। बाहर से आकर उन्होंने सटई अस्पताल और थाने में सूचना दी। इसके बाद उनकी सैंपलिंग कराई गई। मंगलवार को आए नतीजों में उक्त दोनों पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन ने सटई के वार्ड क्रमांक 2 को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दोनों संक्रमितों को जिला अस्पताल भेज दिया है।  उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के 59 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 54 को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल जिले में कोरोना के 5 एक्टिव मरीज हैं।

Tags:    

Similar News