CORONA : नागपुर में लगातार दसवें कोई मौत नहीं, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

CORONA : नागपुर में लगातार दसवें कोई मौत नहीं, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

Tejinder Singh
Update: 2021-07-26 16:01 GMT
CORONA : नागपुर में लगातार दसवें कोई मौत नहीं, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। साेमवार को 3117 सैंपलों की जांच हुई। इनमें से 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। लगातार दसवें दिन मृतक संख्या जीरो रही है। इस समय जिले में 224 एक्टिव मरीज है। वहीं 9 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। जिले में रिकवरी दर 97.90 फीसदी हो चुकी है। सोमवार को 3117 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 2488 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर पद्धति से व 629 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गई। इनमें से 3111 सैंपल निगेटिव व 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव में शहर के 2, ग्रामीण के 2 व जिले में बाहर के 2 शामिल है। इसके साथ ही जिले के कुल कोरोनाबाधितों की संख्या 492822 हो चुकी है। लगातार दसवें दिन सोमवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। जिले में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 10115 है। इनमें शहर के 5891, ग्रामीण के 2603 और जिले के बाहर के 1621 मृतक शामिल है।

चार जिलों में 16 संक्रमित 

पिछले 24 घंटे में विदर्भ के चार जिलों में  कोरोना के कुल 16 मरीज मिले और 38 लोग स्वस्थ हुए। वर्धा, गोंदिया और भंडारा में एक भी मरीज नहीं मिला। अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर और गड़चिरोली में क्रमश 9, 1, 1, 5 संक्रमित मिले। वहीं अमरावती में 7, वर्धा 6, चंद्रपुर 13 और गड़चिरोली में 12 मरीज स्वस्थ हुए। 

अकोला, बुलढाणा, वाशिम में कोई नई मौत नहीं, 9 नए संक्रमित

अकोला जिले में सोमवार को दो नए कोरोना संक्रमित पाए जाने से पॉजिटिव की तादाद 57,750 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा छठवें दिन भी 1,133 पर बरकरार है। किसी मरीज के स्वस्थ न होने से ठीक हो चुके लोगों की संख्या भी 56,556 पर स्थिर रहीं। 61 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।

बुलढाणा जिले में सोमवार को 3 नए संक्रमित मिलने से कुल मरीजों की संख्या 90,181 हो गई है। कोरोना से नई मौत दर्ज न होने से मृतकों का आंकड़ा 672 पर स्थिर रहा। 4 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से अब ठीक हो चुके लोगों की संख्या 87,552 पर पहुंच गई है। 16 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। 

वाशिम जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना केस मिलने से संक्रमित 41,645 हो गए हैं। मृतकों का आंकड़ा लगातार 622 पर स्थिर है। 8 लोगों के ठीक हो जाने से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 40,973 पर पहुंच गई है। 49 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 
 

Tags:    

Similar News