रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा 3 के खिलाफ अपराध दर्ज

अकोला रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा 3 के खिलाफ अपराध दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2022-08-05 12:06 GMT
रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा 3 के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, अकोला। मोर्णा नदी पात्र से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही थी। अकोला की ओर आ रहे ट्रैक्टर को जानकारी के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष दल ने रोका। अवैध तरीके से रेत उत्खनन व यातायात करने के मामले में रेत समेत ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं अकोट फैल पुलिस थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार विशेष दल को गुप्त जानकारी मिली कि सांगवी मोहाडी से प्रमोद पाटोले अपने ट्रैक्टर ट्राली क्र. एमएच-30 जे-7400 से रेत लेकर अकोला की ओर आ रहा है। मोर्णा नदी पात्र से बिना लाइसेन्स रेत उत्खनन कर अवैध तरीके से बिक्री का सिलसिला जारी था। विशेष दल ने सुकोडा फाटे के पास नाकाबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ा। पुलिस को देखते ही चालक व मालिक प्रमोद पाटोले ट्रैक्टर छोड़ भाग गया। ट्रैक्टर में सवार ओकेश शिरसाट व महेंद्र शिरसाठ पकड़े गए। अवैध रेत उत्खनन के चलते 7 हजार रूपए कीमत की एक ब्रास रेत, 6 लाख रूपए कीमत का ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं तीन आरोपियों के खिलाफ अकोट फैल पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनके दल ने अंजाम दिया।

Tags:    

Similar News