बालों के प्रत्यारोपण में लापरवाही बरतनेवाले डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

बालों के प्रत्यारोपण में लापरवाही बरतनेवाले डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2020-01-10 16:21 GMT
बालों के प्रत्यारोपण में लापरवाही बरतनेवाले डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बालों के प्रत्यारोपण के बाद संक्रमण के चलते एक 43 वर्षीय कारोबारी की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में यह साफ हुआ कि कारोबारी की मौत मेडिकल लापरवाही के चलते हुई थी। जिसके बाद साकीनाका पुलिस ने गैर इरातदतन हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी डॉक्टर विकास हलवाई के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच के बाद डॉक्टरों के विशेष दल से इससे जुड़ी रिपोर्ट तैयार की जिससे साफ हुआ कि बाल लगाने के दौरान बरती गई लापरवाही ही श्रवण कुमार चौधरी नाम के कारोबारी की मौत की वजह बनी थी। पिछले साल मार्च महीने में पवई के चांदीवली इलाके में रहने वाले चौधरी ने सात रास्ता इलाके के डेर्माटोलोजिस्ट हलवाई के क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।

अगले दिन उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई। लेकिन घर आने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और चेहरे और गले में सूजन आ गई। उन्हें इलाज के लिए हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अगले दिन उनकी मौत हो गई। चौधरी के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने एडीआर दर्ज किया था और मौत की वजह जानने के लिए मेडिकल रिपोर्ट जेजे अस्पताल के डॉक्टरों के पास भेजी गई थी। कुछ दिनों पहले पुलिस को सौंपी अपनी रिपोर्ट में डॉक्टरों के दल ने साफ किया कि चौधरी की मौत लापरवाही की चलते हुई। जिसके बाद पुलिस ने एडीआर को एफआईआर में बदल दिया। फिलहाल आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।  

Tags:    

Similar News