कर्फ्यू में खुले ठेले व कबाड़ की दुकान - कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज

कर्फ्यू में खुले ठेले व कबाड़ की दुकान - कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-31 09:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना को लेकर शहर में किए गए लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरी सामग्री मुहैया कराने के लिए दूध, सब्जी, दवा और किराना दुकानों के अलावा चाय पान के ठेले व कबाड़ की दुकान भी खुली हुई थी। जानकारी लगने पर रांझी ने तीन व हनुमानताल पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार कफ्र्यू में ढील के दौरान रांझी क्षेत्र में मैमोरी तिराहा के पास एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसटी 8029 लेकर दीना उसरेटे गुटका पान मसाला व पान मसाला के पाउच, सिगरेट आदि बेच रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर वाहन व सामग्री जब्त कर मामला दर्ज किया है। इसी तरह  विक्की उर्फ प्रमोद साहू निवासी रामनगर को अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसपी 2671 में  पान गुटका व सिगरेट, बीड़ी आदि सामग्री बेचते हुए पकड़ा और वाहन व सामग्री जब्त कर मामला दर्ज किया। वहीं हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित हड्डी गोदाम में इम्तियाज अंसारी चाय की दुकान खोले था और दुकान पर भीड़ जमा थी। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।  
कबाड़ी के खिलाफ मामला 
 कफ्र्यू के दौरान दुकान खोलने के मामले
में रांझी पुलिस ने कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आमानाला के पास दुकान खोलकर दीपक चौधरी सेे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है और उसके द्वारा अन्य लोगों से कबाड़ लाने को कहा गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ  धारा 188  तहत कार्रवाई की है।
 

Tags:    

Similar News