साइकिल चलाओ - पर्यावरण बचाओ, सेहत भी फिट बनाओ

साइकिल चलाओ - पर्यावरण बचाओ, सेहत भी फिट बनाओ

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-09 11:40 GMT
साइकिल चलाओ - पर्यावरण बचाओ, सेहत भी फिट बनाओ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुलझाने का सबसे बढ़िया विकल्प साइकिलिंग है। इस दृष्टि से लायंस क्लब ऑफ नागपुर नोबल के तत्वावधान में रविवार को सुबह 5 बजे वर्धमान नगर से फुटाला तालाब तक ‘लायंस साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया। करीब 300 से अधिक पर्यावरण प्रेमियों ने साइकिल रैली में शामिल हो कर समाज में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

बीमारियों की रोकथाम के लिए किया जागरूक
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक कृष्ण खोपड़े, जोन चेयरपर्सन राजे जयसिंह भोसले व संस्था के पी.आर.ओ राजेश जिंदल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली  वर्धमान नगर के वैष्णोदेवी चौक से निकल कर सेंट्रल एवेन्यू, सिविल लाइंस होते हुए फुटाला तालाब पहुंची, जहां महापौर नंदा जिचकार व राजे मुधोजी भोसले, मूलचंद मोहता सभी को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद थे। रैली में सबसे आगे प्रेसिडेंट डॉ. किरण मोहता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूपेश मोहता, राहुल सुरडकर,  प्रसन्न श्रीवास्तव सहित अन्य  पदाधिकारी खुली जीप से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए चल रहे थे।  मार्ग में सभी पदाधिकारी पर्यावरण के प्रति जागरूकता, कैंसर, मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम  के लिए किए जाने वाले उपाय व ट्राफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित कर रहे थे।

टी-शर्ट, कैप प्रदान की गई
प्रतिभागियों को लायंस क्लब ऑफ नागपुर नोबल की ओर से हरे व सफेद रंग की टी शर्ट व कैप प्रदान की गई। मार्ग में जगह-जगह पानी पाउच, फ्रूटी, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। रैली के समापन अवसर पर महापौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता के लिए जो कदम क्लब द्वारा उठाए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। राजे मुधोजी भोसले ने सभी को शुभकामनाएं दी। संचालन डॉ. पुष्पा छांगाणी ने किया। रैली के अवसर पर प्रमुखता से बलबीर सिंह विज, जयसिंह भोसल, हरीश गुप्ता, राजेंद्र मिश्रा, विनोद वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति दलाल, संजय किनारीवाला, शीतल किनारीवाला, अनिल मोहता, गजानन जैसवाल, रश्मि जैसवाल, रश्मि किनारीवाला, साधना लचुरिया, श्वेता मोहता, मयूर सिंघई सहित समस्त पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किया।

Similar News