दंतेवाड़ा : कलेक्टर दीपक सोनी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा श्रम विभाग की ली समीक्षा बैठक

दंतेवाड़ा : कलेक्टर दीपक सोनी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा श्रम विभाग की ली समीक्षा बैठक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-04 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दंतेवाड़ा।, 4 नवम्बर 2020 कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। छिन्दनार प्रोजेक्ट से गीदम तथा आसपास के गावों के लोगों की पानी की उपलब्धता को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर पी एच ई विभाग से कलेक्टर श्री सोनी ने समस्या का कारण पूछा और उसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि नल के खुलने के समय के कारण यह समस्या आ रही थी जिसका निराकरण कर लिया गया है। सभी 8 ग्राम पंचायतों के घरों में पंचायतों द्वारा व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने पाइप लाइन भी बिछाया जा रहा है। जिससे घरों घर पानी की सप्लाई सम्भव हो सकेगी। इसके अलावा नरली, धुरली प्रोजेक्ट, जल जीवन मिशन कि भी जानकारी ली गई। प्रोजेक्ट जल्द पूर्ण करा कर वाटर सप्लाई शुरू कराने के निर्देश दिए। श्रम विभाग के अधिकारियों को आगामी तीन माह में करने वाले कार्यों की योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

Similar News