दंतेवाड़ा : दस्तावेज सत्यापन हेतु तिथि बढ़ाई गई

दंतेवाड़ा : दस्तावेज सत्यापन हेतु तिथि बढ़ाई गई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-20 09:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दंतेवाड़ा। 19 अक्टूबर 2020 संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ से पूर्ण/अपूर्ण आवेदनों की सूची प्राप्त उपरांत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ( एमपीडब्ल्यू ) पुरुष की रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा अंतर्गत रिक्त पदों पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत प्रारंभिक सूची अभ्यार्थियों के अवलोकन एवं दावा आपत्ति हेतु जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की वेबसाइट www.dantewada.nic.in एवं विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in में सूची का प्रकाशन किया गया था जिसके उपरांत दावा आपत्ति आवेदन का निराकरण कर मेरिट सूची तैयार कर ली गई है। दस्तावेज सत्यापन हेतु 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सायं 50 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के सभा कक्ष में सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित होकर सत्यापन कराने हेतु उक्त तिथि निर्धारित की गई थी। नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए, चयन समिति के निर्णयानुसार दस्तावेज सत्यापन हेतु 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर सायं 50 बजे तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। दस्तावेज सत्यापन में पुनः निर्धारित समयावधि के पश्चात् अनुपस्थिति होने पर संबंधित की अभ्यार्थीता समाप्त कर दी जावेगी ।

Similar News