दाऊद गिरोह के गुंडे ने व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

दाऊद गिरोह के गुंडे ने व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

Tejinder Singh
Update: 2021-06-14 15:02 GMT
दाऊद गिरोह के गुंडे ने व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे फहीम मचमच ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को फोन कर 50 लाख रुपए हफ्ता मांगा है। फहीम मचमच दाऊद का दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील का करीबी है। कारोबारी की शिकायत पर घाटकोपर पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज कर मामला आगे की जांच के लिए जबरन वसूली विरोधी पथक (एईसी) को सौंप दिया है।   

कारोबारी ने अपनी शिकायत में बताया कि अपना नाम फहीम मचमच बताने वाला व्यक्ति उसे एक सप्ताह से लगातार फोन कर पैसे मांग रहा है और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। फोन विदेशी नंबरों से किए जा रहे थे। शुरुआत में कारोबारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन धमकी का सिलसिला जारी रहा तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फोन वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के जरिए किए जा रहे थे इसलिए फोन कहां से किए जा रहे थे यह पता लगाने में मुश्किल हो रही है।

यही नहीं मुंबई पुलिस के पास मचमच के आवाज के जो नमूने हैं उनसे फोन करने वाले व्यक्ति के आवाज के नमूने मेल नहीं खा रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि निजी दुश्मनी के चलते तो किसी ने कारोबारी को परेशान करने के लिए धमकी नहीं दी है या कोई स्थानीय गिरोह तो इसके पीछे नहीं है।        

 

Tags:    

Similar News