करंट लगने से दंपति की मौत मामले में होगी पड़ताल, CM ने कहा-पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा

करंट लगने से दंपति की मौत मामले में होगी पड़ताल, CM ने कहा-पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा

Tejinder Singh
Update: 2018-07-09 13:46 GMT
करंट लगने से दंपति की मौत मामले में होगी पड़ताल, CM ने कहा-पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर में हाईटेंशन बिजली तार के करंट से हुई पति-पत्नी की मौत की जांच होगी। पीड़ित परिवार को सरकार सहायता देगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की। रविवार को सावनेर में नाइक ले आऊट में हादसा हुआ था। गजानन गवली 40 वर्ष अपने मकान में काम कर रहा था। उनके मकान के पास से ही हाईटेंशन बिजली तार गुजरता है। लोहे की राड बिजली तार से टकराने से गजानन करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी दीपाली गवली 35 को भी करंट लगा।

हादसे में पति पत्नी की मृत्यु हो गई। गवली दंपति का बच्चा भी प्रभावित हुआ। सावनेर के विधानसभा सदस्य सुनील केदार ने यह मामला उठाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हाईटेंशन बिजली तारों के कारण हादसों का सिलसिला चल रहा है। सावनेर में ही पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं। ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पिछले सत्र में आश्वासन दिया था कि हाईटेंशन बिजली तार हटाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, लेकिन वह प्रस्ताव अब तक नहीं आया।

हाईटेंशन बिजली तार के संकट का मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा है। सावनेर क्षेत्र में संकट कायम है। न्यायालय तक मामला पहुंचने के बाद भी सरकार कोई उपाययोजना नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सावनेर का बिजली तार प्रकरण दुखद है। इस प्रकरण की जांच की जाएगी । पीड़ित परिवार को सरकार की सहायता मिलेगी। 

Similar News