लॉकडाउन में भरे बिजली बिल की राशि लौटाई जाए

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की मांग लॉकडाउन में भरे बिजली बिल की राशि लौटाई जाए

Tejinder Singh
Update: 2021-10-20 12:26 GMT
लॉकडाउन में भरे बिजली बिल की राशि लौटाई जाए

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे। राज्य के नागरिकों ने लॉकडाउन में भुगतान की बिजली बिल की भुगतान दिवाली से पूर्व लौटाए जाने की मांग विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने उपकार्यकारी अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री व ऊर्जामंत्री को भेजे ज्ञापन में की है। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र व राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए देश सहित राज्य में 24 मार्च 2020 से लॉकडाउन घोषित किया था। लॉकडाउन में बिजली ग्राहकों का व्यापार, व्यवसाय सहित अन्य व्यवहार पूरी तरह बंद थे। फिर भी लॉकडाउन में बिजली बिल का भुगतान कर चांदुर रेलवे की जनता ने बिजली कंपनी को एक-तरह से सहयोग ही किया है। ऊर्जामंत्री ने लॉकडाउन दौरान का बिजली बिल माफ करने की बात कही थी तथा 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त और 101 से 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत और 300 यूनिट के ऊपर 25 प्रतिशत बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी। इसके लिए 1800 करोड़ का प्रस्ताव भेजकर दिवाली के बाद बिजली ग्राहकों को राहत देने की बात कही थी। परंतु अब तक उस पर अमल नहीं किया गया। 

इसलिए लॉकडाउन में भुगतान किए गए बिजली बिल की रकम दिवाली से पूर्व बिजली ग्राहकों को वापस लौटाए। यह मांग विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने की है। उपकार्यकारी अभियंता को ज्ञापन देते समय समिति के तहसील अध्यक्ष अशोक हांडे, बाबाराव जाधव, नंदकुमार देशमुख, दीपक शंभरकर, नरेंद्र खेरडे, संदीप देशमुख, गजानन दुर्योधन, नंदू राऊत, सुरेंद्र मेटे आदि सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। 

 

Tags:    

Similar News