चांंदुर रेलवे में अजगर की बचाई जान, निमखेड़ा में मिला सात फुट लंबा

रेस्क्यू चांंदुर रेलवे में अजगर की बचाई जान, निमखेड़ा में मिला सात फुट लंबा

Tejinder Singh
Update: 2021-11-06 13:21 GMT
चांंदुर रेलवे में अजगर की बचाई जान, निमखेड़ा में मिला सात फुट लंबा

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे। मपोलखेत परिसर में एक कुएं में विशाल अजगर किसानों को दिखाई दिया। किसानों ने इसकी जानकारी सर्पमित्रों को दी। सर्पमित्र मंगल चव्हाण व उनके सहयोगियों ने किसन अविराज खुने के खेत में पहंुचकर वहां 50 फुट गहरे सूखे कुएं में पाए गए 6 फुट अजगर को सकुशल बाहर निकाला अौर अजगर की जानकारी वनविभाग को देते हुए चिरोडी वनपरिक्षेत्र परिसर में अजगर को सकुशल छोड़ दिया। इस समय सर्पमित्र प्रशांत गावंडे, राहुल राऊत, गोपाल शिंपी, शिवाजी चर्जन, सुभाष खेरडे, यशवंत तायडे, सुरेश तायडे, दिलीप कुंजकर, अक्षय चौधरी, विशाल माने मौज्ूद थे। 

निमखेड़ा में मिला सात फुट लंबा अजगर

इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में विषधरों का खतरा बढ़ गया है। निमखेड़ा परिसर में विशाल अजगर पाया गया। जिसकी जानकारी नागरिकों ने सर्पमित्रों को दी। सर्पमित्रों ने तत्काल पहंुचकर 7 फुट लंबे अजगर को पकड़कर सकुशल जंगल में छोड़ दिया। निमखेड़ा परिसर के सुरेश शेंडे को उनके घर परिसर में विशाल अजगर दिखाई देने से यहां के लोगों में भय व्याप्त था। अजगर दिखाई देने की जानकारी मिलते ही सर्पमित्र वैभव रंगारी, अमन राऊत, रोहित रंगारी, सुमीत पाटील और दिनेश महिंगे ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। 
 

Tags:    

Similar News