जबलपुर एक्सप्रेस अमरावती तक चलाएं

उठी मांग जबलपुर एक्सप्रेस अमरावती तक चलाएं

Tejinder Singh
Update: 2021-12-06 12:57 GMT
जबलपुर एक्सप्रेस अमरावती तक चलाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाऊन में जबलपुर-नागपुर-अमरावती ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। पश्चात 26 अक्टूबर 2020 को यह ट्रेन शुरु तो हुई, लेकिन इसे जबलपुर-नागपुर तक ही सीमित कर दिया गया। इससे अमरावती से जबलपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या पर ध्यानाकर्षित करते हुए रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य सुबोध जैन ने जबलपुर-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अमरावती तक चलाने की मांग की है। सुबोध जैन ने  रेल मंत्रालय को इस मांग का ज्ञापन प्रेषित किया। इस पर जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक ने सुबोध जैन को भेजे पत्र में बताया गया कि, पश्चिम मध्य रेल की अधिसूचना के मुताबिक जबलपुर-अमरावती विशेष ट्रेन को अमरावती तक परिचालित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन मध्य रेल ने इस गाड़ी को परिचलन की दृष्टि से नागपुर तक ही सीमित रखने की सलाह दी जिसके बाद इसे जबलपुर से नागपुर तक ही परिचालित किया जा रहा है। इस मामले में मध्य रेल नागपुर मंडल के एसीएम विजय थुल ने दलील दी कि, ट्रेन परिचालन संबंधी निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाता है।

Tags:    

Similar News