नकली घी बनाने के आरोपी के कारखाने और गोदाम को किया ध्वस्त - मिलावट खोर के विरुद्ध प्रशसन की बड़ी कार्यवाही

नकली घी बनाने के आरोपी के कारखाने और गोदाम को किया ध्वस्त - मिलावट खोर के विरुद्ध प्रशसन की बड़ी कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-17 08:39 GMT
नकली घी बनाने के आरोपी के कारखाने और गोदाम को किया ध्वस्त - मिलावट खोर के विरुद्ध प्रशसन की बड़ी कार्यवाही

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा  के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के साथ बड़ी कार्यवाही कर तहसील आधारताल स्थित माढ़ोताल के खसरा नम्बर 127 रकबा लगभग 3500 वर्गफुट में नकली घी बनाने के आरोपी विजय कुकरेजा के कारखाने और गोदाम को ध्वस्त कर दिया गया । अपर कलेक्टर सन्दीप जीआर के  निर्देशन में की गई इस कार्यवाही की शुरुआत विजय इंडस्ट्री नाम से नकली घी बनाने के कारखाना भवन को तोडऩे के साथ की गई । बाद में नकली घी बनाने के आरोपी द्वारा अवैध रूप से बनाये गये गोदाम को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया । नगर निगम की बिना अनुमति के किये गये इन निर्माणों की कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है । कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, पुलिस का बल व नगर निगम अतिक्रमण दस्ता का दल मौजूद ।ज्ञात हो कि जबलपुर में खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  अभी तक 16 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई है जबकि पाँच आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही की जा चुकी है ।
 

Tags:    

Similar News