उपमुख्यमंत्री को पंसद नहीं आया पुलिस इमारत का रंग, CM बोले - सरकार में रंग बदलने का साहस

उपमुख्यमंत्री को पंसद नहीं आया पुलिस इमारत का रंग, CM बोले - सरकार में रंग बदलने का साहस

Tejinder Singh
Update: 2021-06-24 16:13 GMT
उपमुख्यमंत्री को पंसद नहीं आया पुलिस इमारत का रंग, CM बोले - सरकार में रंग बदलने का साहस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सातारा के मल्हार पेठ पुलिस स्टेशन और पुलिस कॉलोनी इमारत के ई-भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जुगलबंदी देखने को मिली। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित ई-भूमिपूजन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेजेंटेशन में बताया गया कि पुलिस स्टेशन और पुलिस कॉलोनी इमारत में पीला और नीला रंग लगाया जाएगा लेकिन मुझे दोनों इमारत का रंग पंसद नहीं आया। इमारत में प्रस्तावित पीले और नीले रंग का पट्टा बिल्कुल ठीक नहीं लग रहा है। इमारत का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अच्छा रंग लगाया जाए। जिससे कि इमारत आकर्षक लगे। इमारत अच्छी रंग-रोगन की होनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने परियोजना का काम समय बद्ध तरीके पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि उपमुख्यमंत्री ने इमारत के रंग के बारे में टिप्प्णी की। मुझे तो लगा था कि मैं अकेले ही कलाकार हूं। फिलहाल मेरी कला और फोटोग्राफी भाषणों में सिमट कर रह गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक लोग अलग-अलग तरीके का रंग दिखाते हैं लेकिन रंग बदलने का साहस की जरूरत पड़ती है। महाविकास आघाड़ी सरकार में रंग बदलने का साहस है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस इमारत में ऐसा रंग लगाया जाए जिससे की लोग उसको देखने आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की कार्यकुशलता और मनोबल वृद्धि के लिए विभागवार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। 

Tags:    

Similar News