धार: कलेक्टर ने कृषि महासम्मेलन की बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश

धार: कलेक्टर ने कृषि महासम्मेलन की बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-18 08:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,धार। धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने 18 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कृषि महासम्मेलन के आयोजन के लिए गुरूवार को कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर सभी व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लाईव प्रसारण, वीआईपी के आवागम, बैठक व्यवस्था, यातायात, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग, निर्गमन सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एस एस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एस एन दर्रो सहित संबधित अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन रायसेन में आयोजित किया गया है। इस कृषि महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन सहित प्रदेश के 23 जिलो में अतिवृष्टि, बाढ़ तथा कीटव्याधि से खरीफ 2020 की फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रभावित किसानों के खातों में 1600 करोड़ रूपए से अधिक राहत राशि अंतरित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन में ऑनलाईन शामिल होंगे तथा किसानों से भी संवाद करेंगे।

Similar News