धार: राज्य मंत्री ने किया काबरा आईस एंड कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण

धार: राज्य मंत्री ने किया काबरा आईस एंड कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-01 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। धार प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को जिले दिग्ठान में बने काबरा आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज यूनिट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहां की यह प्रसन्नता का बात है कि इस क्षेत्र में इस यूनिट का संचालन हो रहा है । जिसमें मटर व अन्य उत्पादन को रखने के लिए अच्छी व्यवस्था है, जो इस क्षेत्र के किसानों को मिली है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां कच्चे उत्पादन का प्रसंस्करण होगा। हर उत्पादन की प्रोसेसिंग यूनिट हर जिले में स्थापित की जाएगी।

जब किसानों को अधिक उत्पादन हो जाने से बाजार में उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है, इसके लिए अब प्रदेश के किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा कोल्ड स्टोर बनाए जाएंगे, जहां कृषक अपने उत्पादन को स्टोर कर उचित मूल्य मिलने पर विक्रय कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने तय किया है की किसानों के लिए उत्पादन के साथ प्रोसेसिंग का कार्य भी आगे बढ़ाया जाएगा। मध्यप्रदेश में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर 35% अनुदान दिया जाएगा। हमारा किसान आत्मनिर्भर बनेगा तो प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने से देश आत्मनिर्भर होगा।

इस अवसर पर अनुभागीय अधिकारी राजस्व धार सत्यनारायण दर्रो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कोल्ड यूनिट के कर्मचारी मौजूद थे।

Similar News