छह हजार की रिश्वत लेते हुए ढिल्ला का पटवारी गिरफ्तार

 छह हजार की रिश्वत लेते हुए ढिल्ला का पटवारी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-07 09:11 GMT
 छह हजार की रिश्वत लेते हुए ढिल्ला का पटवारी गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम ने ढिल्ला पटवारी जयप्रकाश शर्मा के खिलाफ दर्ज किया मामला 
डिजिटल डेस्क पृथ्वीपुर ।
जिले में रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकायुक्त में पकड़े जाने के बाद भी 
सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम पंचायत ढिल्ला का सामने आया है। 
हल्का पटवारी ने किसान राजेश यादव ने खसरा-खतौनी में नाम और उम्र सुधारने के बदले पैसों की मांग की थी। परेशान किसान ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी। सोमवार को सागर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 6 हजार रुपए 
की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद हाथ धुलवाकर पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
सागर लोकायुक्त के डीएसपी राजेश खेड़ेे ने बताया कि ग्राम पंचायत ढिल्ला निवासी राजेश पिता राजकुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हल्का पटवारी खसरा-खतौनी में नाम एवं उम्र सुधारने के एवज में सेवा शुल्क की मांग कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर एक टीम बनाकर निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर तहसील भेजी गई। सोमवार को ढिल्ला हल्का पटवारी जयप्रकाश शर्मा को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। पटवारी के पकड़े जाते ही तहसील कार्यालय सहित पूरे नगर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई के दौरान टीम में राजेश खेड़ेे, निरीक्षक कमलेंद्र सेन, आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक आशुतोष व्यास, गनेश सिंह, विक्रम सिंह, अजय क्षेत्रीय शामिल रहे।
मुरैना जिले का जौरा का निवासी है पटवारी 
लोकायुक्त टीम ने बताया कि पटवारी जयप्रकाश शर्मा मूलत: मुरैना जिले के जौरा का रहने वाला है। ढिल्ला हल्का में पदस्थ होने के साथ पृथ्वीपुर में तहसील के पास उसका निजी कार्यालय है। सोमवार को किसान राजेश यादव को रिश्वत की राशि के साथ उसने कार्यालय बुलाया था। जैसे ही राजेश ने रिश्वत के 6 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। इसके बाद हाथ धुलवाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज 
किया गया है।
 

Tags:    

Similar News