डिंडोरी -अपर कलेक्टर ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, निलंबित

डिंडोरी -अपर कलेक्टर ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, निलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-10 08:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क डिंडोरी । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक से पहले एक डॉक्टर व अपर कलेक्टर के बीच विवाद हो गया। अपर कलेक्टर ने डॉक्टर के साथ हाथापाई भी कर दी। कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन की बैठक में कई अधिकारी पहुंचे। इसमें भाजपा नेता और निजी चिकित्सक सुनील जैन भी पहुंचे थे। जैन का आरोप है कि जब वे वाहन पार्क कर रहे थे, तब अपर कलेक्टर रमेश सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर झूमाझपटी व मारपीट भी की।  अपर कलेक्टर को शासन ने निलंबित कर दिया है।
मरकज में जाने की जानकारी छिपाई, डॉक्टर निलंबित 
शहडोल। हजरत निजामुद्दीन मरकज में बिना जानकारी दिए शामिल होने और वहां से लौटकर एक सप्ताह तक बिना बताए ड्यूटी करने के आरोप में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मो. मुजाहिद अंसारी को निलंबित कर दिया गया है। शहडोल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डॉ. अंसारी ने नागपुर जाने की बात कह कर छुट्टी ली थी और तब्लीगी जमात में शामिल होने चले गए थे। 
 

Tags:    

Similar News