RPF अधिकारी और ट्रेन चालकों में विवाद, चार घंटे रूकी रही मालगाड़ी

RPF अधिकारी और ट्रेन चालकों में विवाद, चार घंटे रूकी रही मालगाड़ी

Anita Peddulwar
Update: 2017-12-12 08:40 GMT
RPF अधिकारी और ट्रेन चालकों में विवाद, चार घंटे रूकी रही मालगाड़ी

डिजिटल डेस्क, अकोला। आरपीएफ अधिकारी और ट्रेन चालकों के बीच हुए विवाद के चलते अकोला स्टेशन पर साढ़े चार घंटे मालगाड़ी रूकी रही। दरअसल सोमवार की देर रात अकोला रेलवे स्टेशन पर पहुंची मालीगाड़ी में इंजन की पेटी डाल रहे बाक्स बॉय से आरपीएफ अधिकारी का विवाद हुआ और बाक्स बॉय को पिटते हुए आरपीएफ अधिकारी ने उसे लॉकअप में डाल दिया। घटना का विरोध करने पर  चालकों के साथ भी साऊथ सेंट्रल आरपीएफ का विवाद हो गया जो  इतना बढ़ा कि मालगाड़ी अकोला रेल्वे स्टेशन पर साढ़े चार घंटे तक रूकी रही। अंतत: इस मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। पश्चात रात 2.45  बजे मालगाड़ी अकोला रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

बाक्स बाय की पिटाई से फूटा गुस्सा
प्राप्त जानकारी अनुसार भुसावल से नांदेड़ रामटेकडी जा रही मालगाड़ी सोमवार की रात 10.25  बजे अकोला रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां पर ट्रेन के चालक, परिचालक की ड्यूटी बदलनेवाली थी। इस दौरान ट्रेन के बाक्स बॉय तुषार गोविंद गाडवे ट्रेन के इंजन में पेटी डाल रहा था। तभी वहां से गुजर रहे साऊथ सेंट्रल के आरपीएफ अधिकारी सुधीर कुमार व बाक्स बॉय में किसी कारणवश कहासुनी हो गई। इस पर गुस्साए आरपीएफ अधिकारी ने बाक्स बॉय की पिटाई करते हुए उसे लॉकअप में बंद किया। इस दौरान विरोध करनेवाले मालगाड़ी के लोको पाइलट विजय सिंह, सहायक लोको पाइलट विजय अंबाटकर को भी आरपीएफ ने पकड़ा और जबरन थाने ले जा रहे थे। इस पर ड्यूटी खत्म कर जा रहे लोको पाइलट गोपाल पात्रो व सहायक लोको पाइलट राजेश वी ने ट्रेन चालकों के साथ किए जा रहे बर्ताव का विरोध कर दोनों को छोडऩे की बिनती की। इस पर आरपीएफ अधिकारी ने उन्हें भी थाने चलने को कहा। इस घटना की जानकारी ट्रेन चालकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इस बीच ट्रेन चालकों का बढ़ता रोष तथा खड़ी मालगाड़ी को देख आरपीएफ ने सभी को छोड़ दिया, लेकिन  आरपीएफ अधिकारी द्वारा की गई मारपीट  की शिकायत दर्ज कराने की मांग ट्रेन चालक करते रहे।  पश्चात 40से 50 लोको पाइलट व सहायक लोको पाइलट अकोट फैल पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन अकोट फैल पुलिस ने उन्हें जीआरपी पुलिस थाने जाने की सलाह दी। इस पर ट्रेन चालक जीआरपी पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज की। जब तक साऊथ सेंट्रल आरपीएफ अधिकारी सुधीर कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक ट्रेन न चलाने की बात पर चालक अड़े रहे। इस दौरान मौके पर रेलवे के सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे तथा आरपीएफ अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और लोको पाइलट से ट्रेन ले जाने की अपील की। इस पर रात 10.2े5अकोला रेलवेस्टेशन के प्लेट फार्म क्रमांक ६ पर पहुंची मालगाड़ी चाढ़े चार घंटे की देरी से याने रात 2.45े रवाना हुई।

Similar News